डायरेक्टर अनुभव सिन्हा और एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फ़िल्म 'थप्पड़' को देखने की इच्छा केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने जताई है.
स्मृति ने रविवार को इंस्टाग्राम पर इस बारे में एक पोस्ट लिखी.
स्मृति इरानी ने अपनी इस पोस्ट में चार सवाल पूछे.
- कितने लोगों ने सुना है कि औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है?
- आप में से कितने लोग सोचते हैं कि मार पिटाई सिर्फ़ ग़रीब औरतों के ही पति करते हैं?
- कितने लोग सोचते हैं कि पढ़ा लिखा आदमी कभी हाथ नहीं उठाता?
- कितने लोगों ने अपनी बेटियों, बहुओं से ये कहा कि 'कोई बात नहीं बेटा. ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ है. लेकिन देखो, आज कितने खुश हैं.'
स्मृति इरानी ने 'थप्पड़' फ़िल्म की लेकर लिखी इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.